बिहार में फ्री में बांटा जा रहा है मुर्गा, लूटने वालों की लगी भीड़, यहां देखिये पूरा Video

बिहार में फ्री में बांटा जा रहा है मुर्गा, लूटने वालों की लगी भीड़, यहां देखिये पूरा Video

PATNA : चीन से शुरू हुआ जानलेवा कोरोना वायरस अब विश्व भर में पहुंच चुका है. वर्ल्ड के 100 से अधिक देशों में लोग इससे संक्रमित होकर बीमार पड़ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. कोरोना की दहशत की वजह से लोग खान-पान में भी परहेज करना शुरू कर दिए हैं. मुर्गा, अंडा और मटन से लोग दूरी बना रहे हैं. इसके सेवन से परहेज किया जा रहा है. इसी से जुड़ी हुई एक अजीबोगरीब घटना बिहार से सामने आई है. जहां फ्री में मुर्गा बांटा जा रहा है.

इसको भी पढ़ें: साली के लिए लुटेरा बना जीजा, मोबाइल किया गिफ्ट तो साली के साथ हो गया गिरफ्तार

मामला बिहार के अरवल जिले का है. जहां कोरोना के डर से फ्री में मुर्गा बांटा जा रहा है. 'मुर्गा दान' का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोरोना के डर से मुर्गे के बाजार को झटका लगा है. जहां पहले चिकन 120-130 रुपए किलो में बिकता था वही अब  20 से 40 रुपए किलो में बिक रहा है. इतना ही नहीं अरवल में तो फ्री में ही मुर्गा बांटा जा रहा है. जहां लूटने वालों की भीड़ मची है. कोरोना वायरस के देश में दस्तक देने के बाद मामूली सर्दी और खांसी से पीड़ित लोग भी एहतियातन सदर अस्पताल और निजी क्लीनिकों में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.



इंडिया में अब तक दो लोगों की इस कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. वहीं दुनिया भर में अब तक 4600 लोगों की मौत हो चुकी हैं. दिल्ली और नोएडा में कोरोना के वायरस से लोगों के ग्रस्त होने के कारण बाहर काम कर रहे प्रवासी मजदूर अपने घर को लौटने लगे हैं. वहीं जो लोग होली में घर आए थे, वे इस वायरस का प्रकोप समाप्त होने तक गांव में ही रहने का विचार किए हुए हैं.


इसको भी पढ़ें: कोरोना के डर से पोल्ट्री फॉर्म मालिक ने हजारों जिंदा मुर्गों को फेंका नदी किनारे, ओले गिरने से सभी की हुई मौत