1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 Mar 2020 12:31:11 PM IST
- फ़ोटो
GARHWA: कोरोना वायरस के डर से घबराए मालिक ने पोल्ट्री फॉर्म से अपने हजारों मुर्गों को नदी किनारे फेंक दिया. मुर्गों को फेंकने के कुछ देर बाद की तेज बारिश के साथ ओले गिरे और सभी मुर्गों की मौत हो गई. यह घटना गढ़वा जिले के मझिआंव की है.
सोशल मीडिया में वीडियो देख घबराया मालिक
फॉर्म का मालिक कृष्णा मेहता के बारे में बताया जा रहा है कि वह मुर्गा को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो देखा था. जिसके कारण वह परेशान हो गया था. उसको डर लग रहा था कि अगर ये सभी मुर्गा मरे तो गांव में बीमारी फैल जाएगी. इसको लेकर ही उसने हजारों मुर्गा को फेंकने का फैसला लिया.
घटा भी लग रहा था
कोरोना के डर से मुर्गा की बिक्री भी कम हो गई. जिससे हजारों मुर्गों को रखकर खिलाना कृष्णा को बहुत महंगा पड़ रहा था. कोरोना के डर के आगे 25-30 रुपए भी कोई मुर्गा खरीदने को तैयार नहीं था. मुर्गों को बेवजह दाना खिलाना और उसकी सेवा करने से बेहतर उसने फेंकना उचित समझा.
मुर्गा-मछली में कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं
बता दें कि केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह पहले ही कह चुके हैं कि मांस या अंडा खाने से कोरोना वायरस कोई संबंध नहीं है. लेकिन फिर भी कारोबारियों में डर का माहौल बना हुआ है. जिसके कारण कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ है. डर से लोग लोग खरीद नहीं रहे हैं.