1st Bihar Published by: Updated Tue, 25 Oct 2022 01:53:52 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: खबर मोतिहारी की है, जहां फूड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इस घटना से फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के अवधेश चौक स्थित ब्याहुत फूड फैक्ट्री की है, जहां लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग लगी है।
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ दिवाली की रात लगभग डेढ़ बजे फैक्ट्री में आग लग गई। शार्ट सर्किट के कारण ये आग लगी है। फिलहाल ये साफ़ नहीं हो पाया है कि इस घटना में कितने की संपत्ति का नुकसान हुआ है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है।
जैसे ही लोगों ने फैक्ट्री में आग की लपटें देखी, वे चीखने-चिल्लाने लग गए। उन्होंने आग पर काबू पाने की भी कोशिश की लेकिन तेज़ लपटों के कारण आग नहीं बुझाया जा सका। बाद में दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाया गया। इस घटना से इलाके में अफरातफरी सी मच गई थी।