ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

फर्स्ट बिहार की खबर का एक बार फिर हुआ असर, बेगूसराय एसपी ने दारोगा और चौकीदार को किया सस्पेंड

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 15 Jun 2023 02:14:00 PM IST

फर्स्ट बिहार की खबर का एक बार फिर हुआ असर, बेगूसराय एसपी ने दारोगा और चौकीदार को किया सस्पेंड

BEGUSARAI: एक बार फिर से फर्स्ट बिहार की खबर का असर हुआ है। कल ही हमने बताया था कि कैसे एक एसआई ने चौकीदार की पिटाई की और वर्दी में उसे लॉकअप में बंद कर दिया। फर्स्ट बिहार पर खबर प्रसारित किये जाने के बाद बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार ने कार्रवाई की है। कर्तव्य एवं अनुशासन हीनता के आरोप में बखरी थाने के एसआई राजीव रंजन एवं चौकीदार नंदकिशोर पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। 


बता दें कि कहासुनी के बाद दारोगा राजीव रंजन ने चौकीदार नंदकिशोर पासवान की जमकर पिटाई कर थी और वर्दी में उसे हाजत में बंद कर दिया था।जिस थाने में नंदकिशोर चौकीदारी कर रहा था उसी थाने के हाजत में दारोगा राजीव रंजन ने उसे बंद कर दिया था। घटना के बारे में बताया गया था कि रात्रि गश्ती के दौरान ड्यूटी पर जाने को लेकर चौकीदार और एसआई के बीच कहासुनी हुई थी। जिसके बाद एसआई ने चौकीदार की जमकर धुनाई कर दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। घायल चौकीदार को इलाज कराने के बजाये एसआई राजीव कुमार ने उसे थाने की हाजत में बंद कर दिया था।


मामला बखरी थाने की है। जहां रात्रि गश्ती के दौरान एसआई राजीव कुमार ने चौकीदार नंदकिशोर पासवान को ड्यूटी पर जाने को कहा था। किसी कारण चौकीदार ने ड्यूटी पर जाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर चौकीदार को एसआई राजीव कुमार ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से घायल चौकीदार नंदकिशोर पासवान और सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार के बीच कहासुनी हो गई। जिसको लेकर एसआई राजीव कुमार आग-बबूला हो गया और एसआई ने मारपीट कर बुरी तरह से चौकीदार को जख्मी कर दिया।


पिटाई से घायल चौकीदार का किसी ने फोटो और वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। चौकीदार को खाकी वर्दी में ही हाजत में एसआई ने बंद कर दिया। चौकीदार के साथ जिस तरह से बर्बरता पूर्वक पिटाई की गयी उससे साफ जाहिर होता है कि एसआई राजीव कुमार को किसी बात को लेकर इतनी चोट पहुंची थीं कि चौकीदार को पिटाई कर वर्दी में ही हाजत में बंद कर दिया था। 


इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा था कि बखरी डीएसपी चंदन कुमार को जांच का आदेश दिया गया है। प्रथम दृष्टया में ड्यूटी पर जाने को लेकर कहासुनी हुई है जिसको लेकर मारपीट हुई है। डीएसपी चंदन कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी योगेन्द्र कुमार ने कार्रवाई की। दोनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।