SITAMARHI : सीतामढ़ी जेल में कुख्यात पिंटू तिवारी का बर्थडे सेलिब्रेशन दिखाए जाने के बाद फर्स्ट बिहार झारखंड की खबर का असर लगातार जारी है। जेल में बर्थडे पार्टी मनाने वाले पिंटू तिवारी और उसके साथ-साथ कुल 20 अपराधियों को सीतामढ़ी मंडल कारा से भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है।
फर्स्ट बिहार-झारखंड ने मंगलवार को भी इस बात के संकेत दे दिए थे कि कुख्यात पिंटू तिवारी सहित कई अन्य बंदियों को भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया जा सकता है। बुधवार की अहले सुबह एसडीओ मुकुल कुमार और एसपी अभियान के नेतृत्व में पिंटू तिवारी सहित कुल 20 कुख्यात अपराधियों को सीतामढ़ी मंडल कारा से निकालकर भागलपुर सेंट्रल जेल के लिए चलता कर दिया गया है।
फर्स्ट बिहार-झारखंड पर कुख्यात पिंटू तिवारी की बर्थडे पार्टी वाली खबर दिखाए जाने के बाद जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया था। बर्थडे सेलिब्रेशन मामले को लेकर सीतामढ़ी मंडल कारा के जेलर सहित कई अन्य कर्मियों पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी है और अब कुख्यात पिंटू तिवारी के साथ अन्य कैदियों को भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है।
सीतामढ़ी से सौरव की रिपोर्ट