Bihar Politics: ‘इस बार हमारे 4 नहीं 40 विधायक होंगे’ सीवान में VIP चीफ मुकेश सहनी का बड़ा दावा Women U19 T20 WC: अंडर 19 में भारत की बेटियों का कमाल, अफ्रीका को धूल चटाकर खिताब पर किया कब्जा पटना में BA का छात्र 8 दिन से लापता, स्कूटी लेकर घर से निकला था सोनू, परिजन पुलिस से लगा रहे गुहार BIHAR NEWS : महाकुंभ स्नान करके लौट रहे बिहार के शख्स की मौत, रेलवे स्टेशन के पास मची भगदड़ में गई जान Bihar Land: महिला CO के खेल को DM ने पकड़ लिया, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से की शिकायत, अब हुआ यह एक्शन TRAIN NEWS : यात्रीगण ध्यान दें; इस वंदे भारत में मिलेगा केवल शाकाहारी भोजन, जानिए रेलवे ने क्यों लिया यह फैसला Road Accident in bihar : तेज रफ्तार बोलेरो ईंटों के ढ़ेर से टकराई, एक ही गांव के दो की मौत; इलाके में कोहराम Bihar Teacher News : छात्रा को 'बेड टच' करने वाला BPSC टीचर भी सस्पेंड, HM समेत तीन टीचर पर हुआ एक्शन BIHAR NEWS : 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का ...', पहले लड़की की फर्जी FB आईडी बनाकर लड़के ने की दोस्ती, अब होटल में बुलाकर कर दिया यह कांड BIHAR TEACHER NEWS : आपस में भिड़े हेड मास्टर और ग्रामीण, अब गाली-गलौज के साथ मारपीट करने वाला वीडियो हुआ VIRAL
01-Jan-2024 07:08 AM
PATNA : नए साल का आगाज ओ गया ह। नया साल आपके जीवन में कई उम्मीदें लेकर आए। इस मौके पर आप भी अपने प्रियजनों को खास अंदाज में बधाई संदेश भेज सकते है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ नए तरीके में बधाई संदेश भेजेने का तरीका बताने वाला हूं। सबसे पहले हमारे सभी पाठकों को फर्स्ट बिहार की पूरी टीम के तरफ से नए साल की हार्दिक बधाई। अब हम आपको नए तरीके के कुछ संदेश बताते हैं। सबसे पहले : -
1. नए साल पर खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो।
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो।
2.खुशियों की बोछार दोस्ती है,
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है,
साल तो आते जाते रहते हैं,
पर सदा बहार होती दोस्ती है.
हैप्पी न्यू ईयर 2024
3 . सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
4 .इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.
हैप्पी न्यू ईयर 2024
5. न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
सपने लाया हूं...
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं.
हैप्पी न्यू ईयर 2024
नए साल पर पटना में जश्न मनाना है और जगह की तलाश है तो फिर ये खबर आपके लिए है। 2024 की शुरुआत आप नाच-गाना और खाना-पीना से कर सकते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए और खासकर युवाओं के लिए अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तैयारी है। जश्न मनाने के लिए पटना तैयार है। कई होटल और रेस्टोरेंट में विशेष व्यवस्था की गई है। रेट के साथ पढ़िए नए साल पर कहां क्या व्यवस्था है।
आपको बताते चलें कि, गांधी मैदान स्थित होटल मौर्या के रेस्टोरेंट में भी व्यवस्था है. यहां कोलकाता का चैताली बैंड लोगों को भरपूर आनंद देग। खाने-पीने विदेश डिश भी होगा। कपल के लिए 7500 रुपये रेट है। सिंगल के लिए 5000 और 4 से 12 साल के बच्चों के लिए 4000 रुपये अलग से देना होगा। गांधी मैदान स्थित होटल पनाश में भी तैयारी है। यहां लोकल सिंगर के अलावा डीजे साउंड की व्यवस्था रहेगी। खानपान की विशेष व्यवस्था रहेगी। कपल्स के लिए 3499 रुपये देने होंगे। बच्चों के लिए 1199 रुपये अतिरिक्त लगेंगे। सिंगल व्यक्ति को 1599 देना होगा।