'भाभी जी' फेम और मिमिक्री आर्टिस्ट फिरोज खान ने दुनिया को कहा अलविदा, हार्ट अटैक से गई जान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 23 May 2024 06:34:34 PM IST

'भाभी जी' फेम और मिमिक्री आर्टिस्ट फिरोज खान ने दुनिया को कहा अलविदा, हार्ट अटैक से गई जान

- फ़ोटो

DESK: पॉपुलर टीवी शो भाभी जी घर पर हैं के फेम और मिमिक्री आर्टिस्ट फिरोज खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। शक्तिमान जैसे सीरियल में काम कर चुके फिरोज खान का गुरुवार की सुबह बदायूं में हार्ट अटैक से निधन हो गया।


जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह फिरोज खान को दिल का दौरा पड़ा। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल लाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। फिरोज खान महानायक अमिताभ बच्चन की मिमिक्री किया करते थे। एक्टर अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट बनकर वह मशहूर हुए थे।


फिरोज खान ने ‘भाभीजी घर पर हैं’, ‘जीजा जी छत पर हैं’, ‘साहब बीबी और बॉस’, ‘हप्पू की उल्टन पल्टन’ और ‘शक्तिमान’ जैसे टीवी शो में काम किया। अपनी जबरदस्त अदाकारी से उन्होंने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी। फिरोज कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। सिंगर अदनान सामी के सुपरहिट गाने ‘थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे’ में भी वह दिखे थे। मतदाता महोत्सव में बीते 4 मई को उन्होंने अपनी आखिरी परफॉर्मेंस दी थी।