1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 27 Jul 2019 09:08:08 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है सीतामढ़ी जिले से जहां एक मुखिया की दबंगई देखने को मिली है. मुखिया ने पूर्व मुखिया के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूर्व मुखिया के घर वाले दहशत में हैं. घटना की जानकारी मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. पूरी वारदात जिले के भिठ्ठा आउट पोस्ट इलाके के सुरसंड की है. जहां कोरियाही गांव में कोरियाही पंचायत के पूर्व मुखिया प्रदीप झा के घर पर वर्तमान मुखिया रामेश्वर राम ने अपने 7-8 साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि तीन राउंड फायरिंग की गई है. हालांकि इस घटना में पूर्व मुखिया बाल बाल बच गए हैं. घटना को लेकर जानकारी मिली है कि पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग की गई है. पूर्व मुखिया के घर से पांच लाख के जेवरात भी लूटने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट