1st Bihar Published by: 7 Updated Thu, 22 Aug 2019 06:40:00 PM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ : बिहार में अपराध इनदिनों चरम पर है. इस वक्त ताजा खबर सामने आ रही है गोपालगंज जिले से जहां अपराधियों ने एक निजी क्लिनिक में जमकर फायरिंग की है. फायरिंग की इस घटना से क्लिनिक में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. डॉक्टर जैसे तैसे अपनी जान बचाते हुए क्लिनिक से भाग निकले. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के बरौली थाना इलाके की है. जहां कहला मोड़ की अपराधियों ने एक निजी क्लिनिक में जमकर फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि केजीएन क्लिनिक के नाम से नर्सिंग होम में यह वारदात हुई है. डॉ एफ आलम उर्फ राजू ने बताया कि दो बाइक पर सवार होकर आये चार अपराधियों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया. डॉक्टर ने बताया कि ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की गई. जिससे उनके चैंबर का शीशा टूट गया. वह जैसे तैसे अपना जान बचाते हुए मौके से भाग निकले. इस घटना से पूरे क्लिनिक में अफरा तफरी मच गई. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बरौली थानाध्यक्ष ने बताया कि डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है. कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. गोपालगंज से मेराज अहमद की रिपोर्ट