1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Sun, 22 Jan 2023 02:31:10 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: नेपाल के दो दोस्तों को बदमाशों ने पहले अगवा किया फिर दोनों के परिजनों से फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर दोनों की हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया। घटना जिले के बेला थाना क्षेत्र के परसा गांव की है। जहां बीती देर रात करीब 2 बजे दोनों के शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस दोनों शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
11 जनवरी से दोनों युवक गायब था। नेपाल के जनकपुर के रहने वाले रामबाबू साह के पुत्र रोहित कुमार (19) और जगदीश साह के पुत्र विष्णु कुमार (19) अचानक लापता हो गया था। विष्णु और रोहित दोनों दोस्त थे। परिजनों ने दोनों की काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका। इसी बीच दोनों के पिता के मोबाइल पर धमकी भरा कॉल आया और फिरौती की मांग की गई। इसके बाद 13 जनवरी को नेपाल में मामला दर्ज कराया गया।
नेपाल पुलिस ने सीतामढ़ी पुलिस की मदद से इसमें शामिल बदमाशों को जब ट्रैक किया। नेपाल पुलिस को अपराधियों के सीतामढ़ी में होने का शक था। जिसके बाद नेपाल पुलिस ने सीतामढ़ी पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की और चार बदमाशों को दबोचा। गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर देर रात बेला थाना क्षेत्र के परसा स्थित एक बाउंड्री के अंदर जमीन की खुदाई की तब उसमें दफन दोनों लापता युवकों की लाश बरामद की गयी। नेपाल के दोनों दोस्तों की लाश सीतामढ़ी में जमीन में दफन मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। इसकी खबर परिजनों को दी गयी जिसके बाद कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।