PATNA : पटना सहित पूरे बिहार का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. मौसम में बदलाव के कारण पटना के अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियलस की गिरावट दर्ज की गई. पटना का अधिकतम तापमान मंगलवार को 29.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. पटना की हवा में आद्रता 49 फीसद रिकॉर्ड किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. प्रदेश में पछुआ की गति में तेजी आने के कारण तापमान में कमी आई है.
अगले दो दिनों तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की उम्मीद है. उसके बाद प्रदेश के वातावरण में पारा चढ़ने की उम्मीद है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ठंड में प्रदेश में एक भी बार अच्छी बारिश नहीं होने के कारण प्रदेश का वातावरण गर्म हो गया है. लेकन पछुआ हवा की गति में तेजी आने के कारण पारा फिर गिर गया है. तापमान में गिरावट से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.