फ़िल्मी स्टाइल में नजर आए SP, दारोगा पर तानी पिस्टल तो उड़े होश; जानिए क्या है पूरा मामला

फ़िल्मी स्टाइल में नजर आए SP, दारोगा पर तानी पिस्टल तो उड़े होश; जानिए क्या है पूरा मामला

SARAN : बिहार के छपरा से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स सरेआम पिस्तौल लेकर घूमते नजर आ रहा है। जिसके बाद जैसे ही इस बात की भनक पुलिस को लगी तो पुरे महकमे में हड़कप मच गया। इसके बाद पुलिस टीम के तरफ से सरेआम हथियार लेकर घूमने वाले इस शख्स की पड़ताल में जुट गया और इसमें जो जानकारी निकल कर सामने आई उसे सुनकर पुरे महकमे में फिर सभी लोग दंग रहे गए। 


दरअसल,  छपरा एसपी गौरव मंगला सादे लिबास पहने और कमर में पिस्टल डाले सड़को पर पुलिसिया गतिविधि जांच में निकले और छपरा मुख्यालय से खैरा थाना, गौरा ओपी के रास्ते मशरख थाना पहुंचे. इस दौरान रास्ते में जो ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी मिलते गए उनके कार्यों को देखते और निर्देश देते हुए मशरक थाना परिसर में घुस गए, और पहुंचते ही ड्यूटी पर तैनात दारोगा पर पिस्टल तान दी। जिसके बाद दारोगा ने भी अपनी पिस्टल निकाली और एसपी पर तान दी। तब एसपी ने अपना आई कार्ड दिखाया तो दारोगा ने सैल्यूट किया और एसपी से शाबासी और पुरस्कार पाया। 


वहीं, सारण एसपी ने अपने इस अन्दाज से पुलिस कर्मियों को अपराधियों से इस तरह के अचनाक हमले से बचने का बेहतरीन सीख दिया, जिसकी चर्चा सबकी जुबान पर है। सारण एसपी गौरव मंगला पुलिसकर्मियों की गतिविधियों पर निगरानी के लिए एसपी सादी वर्दी में घूमने निकले थे। जांच के दौरान एसपी ने तीन जगहों पर पुलिसकर्मियों को मुस्तैद पाया उन्हें शाबासी दी तो कई जगह पर पुलिसकर्मियों को लापरवाह पाकर फटकार भी लगाई। इसको  लेकर एसपी गौरव मंगला ने कहा कि - यह अपराध नियंत्रण की दिशा में उठाया गया एक कदम है।