MADHUBANI : फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की मूवी आई थी.. स्पेशल 26. इस मूवी में अक्षय कुमार अपने सहयोगी अनुपम खेर और अन्य के साथ मिलकर एक फर्जी सीबीआई टीम बनाते हैं। सीबीआई की यह फर्जी टीम कैसे लोगों को चुना लगाती है इसकी कहानी स्पेशल 26 में दिखाई गई थी। लेकिन बिहार में फिल्मी कहानी को फर्जी सीआईडी गिरोह ने सच कर दिखाया है। मामला मधुबनी से सामने आया है, यहां अंधरामठ थाना इलाके से एक फर्जी सीआईडी अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस शातिर ने अपनी पूरी सीआईडी टीम बना डाली थी।
पुलिस ने सीआईडी अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के कुल 6 पुरुषों और एक महिला सदस्य को गिरफ्तार किया है। स्थानीय थाने के मुताबिक फर्जी सीआईडी अधिकारी बनकर लोगों को यह लोग चूना लगा रहे थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में 29 साल के जितेंद्र कुमार साफी, 19 साल के अरुण कुमार साफी, पंकज कुमार दास और पुनीत कुमारी शामिल हैं। यह सभी ललमनिया ओपी इलाके के रहने वाले हैं। इन सभी के अलावे रूमांशु कुमार रंजन, देवेंद्र प्रसाद यादव और संतोष कुमार यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह सभी फर्जी सीआईडी टीम के सभी सदस्य थे।
अंधरामठ थाने की पुलिस के मुताबिक फर्जी सीआईडी अधिकारी बनकर यह लोग ठगी को अंजाम दे रहे थे। इस गिरोह के पास से एक कार, एक मोटरसाइकिल और आईडी कार्ड मिले हैं। केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है। इन्होंने बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में रौब दिखाते हुए ठगी को अंजाम देने की तकनीक अपनाई थी, लेकिन पुलिस के पास जब इस फर्जी सीआईडी टीम को लेकर जानकारी मिली तो इन सब पर नकेल कस ली गई।