फिल्म निर्माता धीरजलाल शाह का निधन, 'विजयपथ'-'द हीरो' समेत बनाई थीं कई शानदार फिल्में

फिल्म निर्माता धीरजलाल शाह का निधन, 'विजयपथ'-'द हीरो' समेत बनाई थीं कई शानदार फिल्में

DESK: भारतीय सिनेमा जगत से इस वक्त की दुखद खबर सामने आ रही है। भारतीय फिल्म इंड्रस्टी को एक से बढ़कर एक फिल्म देने वाले मशहूर फिल्म निर्माता धीरजलाल शाह का निधन हो गया है। उनके भाई हसमुख शाह ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले काफी समय से मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और इलाज के दौरान सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।


धीरजलाल शाह के भाई ने बताया कि, "उन्हें कोविड था, जिसके बाद उनके फेफड़ों में समस्या हो गई। पिछले 20 दिनों में उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और हमें उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। उनकी किडनी और दिल पर भी असर पड़ा, जिसके चलते मल्टी ऑर्गन फेलियर हो गया।"


धीरजलाल शाह ने सनी देओल की फिल्म 'द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई' का निर्माण किया था। अक्षय कुमार की हिट फ्रेंचाइजी 'खिलाड़ी' और अजय देवगन की फिल्म 'विजयपथ' पर भी पैसे लगाए थे। उन्होंने सुनील शेट्टी- करिश्मा कपूर स्टारर 'कृष्णा' (1996), गोविंदा- शिल्पा शेट्टी और आदित्य पंचोली अभिनीत 'गैम्बलर' (1995) का भी निर्माण किया था।


दिवंगत धीरजलाल शाह के परिवार की बात करें तो वे अपने पीछे पत्नी मंजू शाह और दो बेटियों , शीतल पुनित गोयल और सपना शाह, बेटे जिमित शाह और बहू पूनम शाह को छोड़ गए हैं। धीरजशाह के निधन से उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है। फिल्म इंडस्ट्री में भी गम का माहौल है। हर कोई उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है।