DESK: फेमिना मिस इंडिया शिवांकिता दीक्षित से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बता डिजिटल अरेस्ट किया और 99 हजार रुपये अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया। शिवांकिता ने इस बात की शिकायत साइबर सेल से की है। जिसके बाद मामले की तहकीकात की जा रही है।
आगरा की रहने वाली फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल 2017, शिवांकिता दीक्षित साइबर ठगी का शिकार हो गई हैं। मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए शिवांकिता को फोन किया और उनके बैंक खाते में मनी लांड्रिंग और बच्चों के अपहरण की रकम जमा होने की बात कहकर डराया-धमकाया।
आरोपी ने शिवांकिता को वीडियो कॉल पर दिखाया कि उसके पीछे कई पुलिस अधिकारी वर्दी में खड़े थे। डर के मारे शिवांकिता ने आरोपी की बात मान ली और उसने जो कुछ कहा वह करती गयी। साइबर ठगों ने शिवांकिता को दो घंटे तक डिजिटल रूप से बंधक बनाए रखा और 99 हजार रुपये भी ठग लिए।
शिवांकिता को बताया कि उसके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड सिम कार्ड के जरिए दिल्ली में एचडीएफसी बैंक में खाता खोला गया। खूब डरा धमकाकर महज दो घंटे के अंदर एक बैंक खाते में उनसे ठगों ने 99 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। घटना की जानकारी शिवांकिता ने अपने पिता संजय दीक्षित को दी जिसके बाद मामले की शिकायत साइबर क्राइम सेल में दर्ज करायी गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।