MADHUBANI : बिहार के मधुबनी जिले से प्रेम प्रसंग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां चार बच्चों के बाप को 13 साल की नाबालिग लड़की से प्यार हो गया और उसने उससे शादी रचा ली. लेकिन शादी के तुरंत बाद ही मामला चाइल्डलाइन तक पहुंच गया. जिसके बाद चाइल्डलाइन ने स्थानीय पुलिस की मदद से युवक को नई नवेली दुल्हन के साथ मधवापुर से पकड़ लिया. दुल्हन फिलहाल चाइल्डलाइन के संरक्षण में है, जबकि दुल्हा पुलिस की गिरफ्त में है. दुल्हे का कहना है कि लड़की बालिग है. लड़की की मां भी उसे बालिग बता रही, लेकिन अब तक उसके बालिग होने का कोई सबूत पेश नहीं कर पाई है.
मामला मधुबनी के बिरित गांव का है. चाइल्डलाइन द्वारा दिए गए आवेदन में सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहरबा गांव निवासी रामभजन साह के पुत्र हरिशंकर साह (45) पर नाबालिग से शादी रचाने का आरोप लगाया गया है. आरोपित दुल्हा मधवापुर प्रखंड के विरीत गांव में मुन्ना मिश्र के मकान में किराए पर रहता है. वह फेरी लगाकर इलाके में कपड़े बेचने का काम करता है. वह कपड़ा बेचने सीमावर्ती क्षेत्र में उस पार भी जाता था. इसी दौरान उसने बीते 7 मई को मटिहानी गांव की लड़की से शादी कर ली, जबकि वह पहले से शादीशुदा और चार बच्चों का बाप है.
चाइल्डलाइन को टॉल फ्री नंबर 1098 पर नाबालिग के साथ अधेड़ व्यक्ति के विवाह के संबंध में सूचना मिली थी, जिसके बाद चाइल्डलाइन की टीम मधवापुर पहुंची और स्थानीय थाना के सहयोग से छापेमारी कर दोनों को बरामद कर लिया. चाइल्डलाइन सब सेंटर जयनगर की टीम मेंबर सविता देवी ने प्राथमिकी के लिए स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. गिरफ्तार दुल्हे का कहना है कि उसकी शादी लड़की के घरवालों की रजामंदी से हुई है.
दूल्हे ने बताया कि लड़की की मां विधवा है और मजदूरी कर परिवार चलाती है. उसे तीन बेटियां हैं. दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि तीसरी बेटी की शादी की चिंता उसे सता रही थी. इसी दौरान उससे जान-पहचान हुई और लड़की के मां की सहमति से उसकी शादी हुई है. इधर, दुल्हन की मां का कहना है कि उसकी बेटी बालिग है, लेकिन उसके पास फिलहाल कोई प्रमाण नहीं है. कागजी दस्तावेज घर क्षतिग्रस्त होकर गिरने के दौरान नष्ट हो गया. लड़की की मां ने कहा कि वह जल्द ही बेटी के बालिग होने का प्रमाण दे देगी. प्रभारी थानाध्यक्ष उग्रसेन पासवान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.