फल गोदाम में लगी भीषण आग, यह वजह आई सामने; मची अफरा-तफरी

फल गोदाम में लगी भीषण आग, यह वजह आई सामने; मची अफरा-तफरी

ARA : बिहार के आरा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां नवादा थाना क्षेत्र में एक फल गोदाम में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग का कारण बिजली के शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। गोदाम में रखे फल प्लास्टिक के कैरेट और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। यह गोदाम मोहम्मद असगर का बताया जा रहा है।


जानकारी के मुताबिक नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित एक फल गोदाम में शनिवार की सुबह बिजली के शार्ट- सर्किट से भीषण आग लग गई। बाद में फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया गया। गोदाम में फल, प्लास्टिक का कैरेट, रदी सामान समेत कार्टन रखा हुआ था, जो जलकर खाक हो गया है। 


वहीं, शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शर्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह  फल गोदाम टाउन थाना क्षेत्र के वलीगंज निवासी मो.असगर का बताया जा रहा है। इधर, नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी थी।सूचना मिलने ही फायर ब्रिगेड की छह गाडियां पहुंचकर एक घंटे के अंदर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। 


इस घटना में करीब पांच हजार कैरेट जलकर खाक हो गया।घटना का कारण बिजली के तार में शार्ट- सर्किट बताया गया। इस दौरान काफी देर तक अफरातफरी मची रही। आग लगने के कारण निकर रही चिंगारी और धुआं को देखकर आसपास के दुकानदार भी सकते में पड़े रहे। इधर, सूचना मिलने पर नवादा थानाध्यक्ष विपिन बिहारी समेत अन्य अफसर वहां पहुंच गए। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।