1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Thu, 08 Jun 2023 04:37:22 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में प्लाई फैक्ट्री में काम करने के बाद घर लौट रहे मजदूर को बदमाशों ने मुंह में गोली मार दी है। घटना के पीछे के कारणों को तलाशने में पुलिस जुटी है। घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव का है जहां युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में ले गये। जहां उसका इलाज चल रहा है।
युवक की पहचान स्थानीय प्लाई फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर प्रभात कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल परिजन कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है। वहीं स्थानीय मोतीपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। मामले में पूछे जाने पर मोतीपुर के थाना अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि घायल युवक और उसके परिजनों ने अभी तक किसी तरह की जानकारी पुलिस को नहीं दी है।
गोली लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है। पुलिस की टीम को अस्पताल भेजा गया है जहां घायल और उसके परिवार वालों का बयान दर्ज कराया जाएगा। फिलहाल मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है।