BHAGALPUR : पुलिस की पिटाई से इंजीनियर आशुतोष की मौत के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है.आशुतोष की पिटाई के आरोप में बिहपुर के पूर्व थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार मंडल को बर्खास्त कर दिया गया है. डीआईजी सुजीत कुमार ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया है. 24 अक्टूबर को बिहपुर थाने की हाजत में आशुतोष कुमार पाठक को बंद कर पुलिस ने पिटाई की थी और बाद में 25 अक्टूबर को इलाज के दौरान आशुतोष की मौत हो गई थी.
इस घटना के बाद से थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार मंडल फरार चल रहे है. डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा है कि बिहपुर के पूर्व थानाध्यक्ष को बर्खास्त कर दिया गया है उस पर लगे आरोप बेहद गंभीर थे और फरार होने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई का संचालन भी मुश्किल था. ऐसे में सर्विस मैन्युअल के अनुच्छेद 311 का प्रयोग करते हुए एक्शन लिया गया है.
दरअसल यह पूरी घटना उस वक्त हुई थी जब आशुतोष पाठक अपने परिवार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. सड़क पर बैरिकेडिंग को लेकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उनकी बहस हो गई थी और उसके बाद थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार मंडल ने आशुतोष को थाने ले जाकर हाजत में बंद कर दिया था. हाजत में ही आशुतोष की बेरहमी से पिटाई की गई. जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी.