1st Bihar Published by: Updated Wed, 23 Mar 2022 10:52:07 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : आज से ठीक 1 साल पहले 23 मार्च 2021 को बिहार विधानसभा कलंकित हुआ था. बिहार विधानसभा शर्मशार हुआ था. बिहार विधानसभा में विशेष सशस्त्र पुलिस विधयेक पास होने के खिलाफ जब महागठबंधन के विधायकों ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर के बाहर हंगामा और धरने पर बैठ गए. हंगामा इतना बढ़ गया कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस को बुलाया गया और जमकर मारपीट हो गई. हालात इतने खराब हो गए हैं कि पूरे बिहार विधानसभा में अफरातफरी मच गई.
1 साल पहले बिहार विधानसभा में क्या-क्या हुआ उस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 23 मार्च का दिन विधानसभा के इतिहास में काला दिन था. कलंकित करने वाला दिन था और उस पन्ने को फाड़ कर फेंक देने का काम है. उससे पूरी की पूरी किताब कलंकित हो जाएगी. हमको यह देखना है कि हमारा किताब कलंकित न हो. यह हमारी सकारात्मक मानसिकता है.
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सतरहवीं विधानसभा ने कई इतिहास को लिखा है. और पहली बार सत प्रतिशत सदन चला और सत प्रतिशत प्रश्नों के जवाब आये. पिछले सदन में हुई विधायकों की पिटाई पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूरा सत्र एक किताब है और कुछ घटनाएं उस किताब का काला पन्ना है. इसलिए पूरे किताब को याद रखना है और उस काले पन्ने को फाड़कर फेंक देना है.