एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर पथराव, दर्जनों घायल

एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर पथराव, दर्जनों घायल

SITAMARHI : जिले बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह गांव में मामूली कहासुनी में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर पथराव हो गया. इसमें दोनों पक्षों की महिला सहित दर्जनों लोग घायल बताये जा रहे हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल सीतामढ़ी इलाज के लिए भेज दिया गया है। 


घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि कमलदह गांव में एक ही समुदाय के रसीद साह के पुत्र बेचन मंजूर साह व कोदई साह के पुत्र सुल्तान साह के बीच रुपये के लेन-देन में कहासुनी हो गई. बताया जाता है कि खेलने के दौरान बच्चों में कहासुनी हो गई. जिसका बीच-बचाव करने स्थानीय अरशे आलम, अबदुल्ला खान व शफीआलम पहुंचे.  इसके चलते बच्चों ने अपने परिजनों को मामले के बारे में बताया तो दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के ऊपर पथराव कर दिया. पथराव में दोनों पक्षों के करीब दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय अब्दुल लहेरी, अरशे आलम, इमामुद्दीन व मु मुसाफिर ने बीते शनिवार को देर रात शराब पीने के बाद गली में जमकर हंगामा किया। जिसपर स्थानीय ग्रामिणों ने रोष जताया जिस कारण जम कर दो पक्षों में पथराव हुआ बताया जा रहा है। 


मौके पर एसआई जयप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया. वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बीते दिनों पूर्व भी कमलदह गांव के एक ही समुदाय कुछ लोगों ने आपसी झड़प में पथराव कर शांति भंग करने का प्रयास किया था। उसी वाकया को पुनः दुहरा कर गांव को अशांत कर दिया है।