एक हफ्ते तक रोजाना 6 घंटे बंद रहेगी रेलवे की टिकट बुकिंग सर्विस

एक हफ्ते तक रोजाना 6 घंटे बंद रहेगी रेलवे की टिकट बुकिंग सर्विस

DESK: यह खबर रेल यात्रियों के लिए है। अगले एक हफ्ते तक रेलवे टिकट बुक करने में परेशानी आ सकती है। रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक कोविड के बाद यात्री सेवाओं को सामान्य करने और सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर अगले एक सप्ताह तक रात में 6 घंटे तक रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली बाधित रहेगा। इस दौरान लोग टिकट बुकिंग नहीं करा सकेंगे।


रेल मंत्रालय द्वारा यह जानकारी दी गयी है। यह बताया गया है कि यात्री सेवाओं को सामान्य करने को लेकर रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली यानी पीआरएस अगले 7 दिनों तक रात में छह घंटे के लिए बंद रहेंगे। 'इस दौरान पीआरएस (PRS) सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी पूछताछ सेवाएं बिना किसी बाधा के पूर्ण रूप से जारी रहेंगी। लेकिन रेल यात्री अगले एक हफ्ते तक इन छह घंटों में टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे। 


रेल मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा, 'यह सुधार प्रक्रिया 14 और 15-नवंबर की मध्यरात्रि से शुरू होगी. वहीं, 20 और 21 नवंबर की रात 23:30 बजे से शुरू होकर 05:30 बजे समाप्त होगी। इन 6 घंटों (23:30 से 05:30 बजे तक) के दौरान, कोई पीआरएस सेवाएं (टिकट आरक्षण, वर्तमान बुकिंग, रद्दीकरण, पूछताछ सेवाएं आदि) उपलब्ध नहीं होंगी. पीआरएस सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी पूछताछ सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी।इस दौरान फोन नम्बर 139 सहित अन्य सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेगी।