1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 11 Feb 2023 03:59:48 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां एक घर से तीन टाइम बम पुलिस ने बरामद किया है। मौके से मामा-भांजा सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।
बताया जाता है कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनकोठियां में छापेमारी करने के लिए पुलिस पहुंची थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक घर से तीन टाइम बम बरामद किया है। साथ ही इस दौरान मौके से कई अन्य चीजें भी बरामद किया गया है। मौके से तीन अपराध कर्मियों को भी दबोचा है।
गिरफ्तार अपराधियों में एक मामा और भांजा भी शामिल है। सैफ आलम उर्फ शिबू और जावेद अहमद उर्फ सिक्कू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामा-भांजा के अलावे पकड़े गए अन्य अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है। अपराधियों की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी चल रही है।
बरामद किए गए तीनों बम को पुलिस की टीम ने बम निरोधक दस्ते के हवाले कर दिया है। जिसे सफलतापूर्वक बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है। पूछे जाने पर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मिठनपुरा इलाके से बम बरामद हुआ है। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।