एक दूजे के हुए सिद्धार्थ और कियारा, शाही अंदाज में हुई शादी

एक दूजे के हुए सिद्धार्थ और कियारा, शाही अंदाज में हुई शादी

DESK: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फाइनली अब शादी के बंधन में बंध गये हैं। वेलेन्टाइन विक के पहले दिन दोनों जिंदगीभर के लिए एक हो गए हैं। दोनों की शादी बिलकुल शाही अंदाज में हुई। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ और कियारा की शादी धूमधाम के साथ संपन्न हुई। 


इस शादी में शामिल लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और नए जिन्दगी की शुरुआत के लिए बधाईयां दी। बता दें कि 5 फरवरी से शादी का फक्शन शुरू हुआ था। 6 और 7 फरवरी को शादी की सभी रस्में निभाई गयी। 7 फरवरी को दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम के साथ हुई। सिद्धार्थ और कियारा दोनों वर-वधू की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब दिखे। कियारा को शादी के लिबास में देखने के लिए तस्वीरों का भी  बेसब्री से इंतजार करते रहे।