पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
MOTIHARI : एक बार फिर फर्स्ट बिहार की खबर का असर हुआ है। फर्स्ट बिहार पर खबर प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और बाप की जगह थाने में ड्यूटी करने के मामले में चौकीदार के बेटे पर केस दर्ज करा दिया गया है। केस दर्ज होने के बाद मामले की जांच की जा रही है। एएसपी सदर शेखर चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
दरअसल मोतिहारी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे थे। मामला दरपा थाने के चौकीदार अर्जुन सिंह से जुड़ा था। उनके बेटे रुपेश कुमार के बारे में यह बात निकलकर सामने आई थी कि वह चौकीदार पिता की जगह वर्दी पहनकर ड्यूटी करता है और लोगों को अपना रौब दिखाता है। पिता की जगह ड्यूटी करने वाला रुपेश वर्दी पर अपने नाम का बैज भी लगाकर चलता है। अपनी वर्दी वाला फोटो उसने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर भी लगा रखा है ताकि लोग उसे पुलिस वाला ही समझें। अपनी इस फोटो को वह अपने सगे-संबंधियों के बीच वायरल करता रहता है।
यह मामला दरपा थाना का है। जहां दुबहा गांव निवासी चौकीदार अर्जुन सिंह का पुत्र रुपेश कुमार अपनी वर्दी पर अपना नेमप्लेट लगा कर वर्षों से पिता की जगह ड्यूटी कर रहा था। यहां तक कि सीओ कार्यालय छौड़ादानो में अर्जुन सिंह की प्रतिनियुक्ति के दौरान भी उसका पुत्र रुपेश कुमार वाजाब्ता सरकारी कर्मचारी के रुप मे ड्यूटी करता रहा। इसे लेकर न तो तत्कालीन सीओ ने कोई आपत्ति दर्ज करायी और न ही थानाध्यक्ष ने ऐसा करने से उसे रोका।
बता दें कि उसके बाद दरपा थाने मे कई थानाध्यक्ष आए और गए। लेकिन किसी ने कोई आपत्ति नहीं जतायी। यह बात निकलकर तब सामने आई जब वर्तमान समय में भी वह अपने पिता की जगह ड्यूटी कर रहा था। जबकि चौकीदार अर्जुन सिंह भलाचंगा और स्वस्थ है। इसके बावजूद वह अपने पिता की जगह अनधिकृत रुप से ड्यूटी करता है। साथ ही थाना के संवेदनशील रिकॉर्ड की देखरेख भी करता है। जबकि उसके पिता चौकीदार अर्जुन सिंह की भू-माफियाओं से सांठगाठ की बात भी सामने आई है। हत्या जैसे गंभीर मामलों में भी अर्जुन सिंह आरोपित है। कई गंभीर आपराधिक मामलों में उसका नाम शामिल है। इसे लेकर क्षेत्र के लोग चौकीदार से काफी भय खाते हैं।
वही फर्जी वर्दी और दबंगई के कारण पिता-पुत्र से क्षेत्र के लोगों में काफी खौफ है। लोगों के बीच धौस जताने के लिए चौकीदार का बेटा रुपेश ने अपने फेसबुक अकाउंट पर दरपा थाना और अंचल कार्यालय में वर्दी पहनकर ड्यूटी करते अपने तस्वीर को पोस्ट किया है। ताकि लोग उसे पुलिस वाला समझें। वहीं इस मामले में दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी से पूछे जाने पर उन्होंने भी स्वीकार किया कि अर्जुन सिंह का बेटा रुपेश कुमार कभी-कभी उसकी जगह पर ड्यूटी करता है।
लेकिन वर्दी पहनने की बात से उन्होंने इनकार कर दिया। जबकि रुपेश के फेसबुक पर कई ऐसे फोटो अभी भी लगे हुए हैं। जिसमें वह नेमप्लेट के साथ वर्दी पहने पुलिस कर्मियों के साथ दिख रहा है। इस बात की शिकायत इलाके के लोगों ने वरीय पुलिस अधिकारी को गोपनीय ढंग से आवेदन के माध्यम से दी थी। बाप की जगह थाने में ड्यूटी करने वाले बेटे की खबर फर्स्ट बिहार ने सबसे पहले प्रसारित किया था। जिसके बाद इस खबर का आज असर भी हो गया है। बाप की जगह ड्यूटी करने वाले रुपेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। जांच में मामला सही पाया गया तब चौकादार पिता पर विभागीय कार्रवाई तो होगी ही, साथ ही बेटे पर भी कार्रवाई की जाएगी।
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट..