PATNA : पटना समेत बिहार के ज्यादातर जिलों में मौसम का बदलता हुआ मिजाज देखने को मिल रहा है। अरब सागर से आ रही नमी युक्त हवा और दक्षिण पूर्वी मध्यप्रदेश के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से पटना समेत बिहार के दक्षिणी हिस्से में मौसम के अंदर बदलाव देखने को मिला है। आज पटना में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और सूबे में कई जगह पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के मुताबिक दक्षिण बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। दक्षिण बिहार के लगभग 20 जिलों में बात बादल छाए रहेंगे कहीं कहीं गरज के साथ बारिश होगी। तेज आंधी आने की भी संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वायुमंडल के निचले स्तर में नमी बनी हुई है जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन को मदद कर रही है। अधिकतम तापमान में एक दो डिग्री की गिरावट दर्ज होने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान में थोड़ा इजाफा हो सकता है।
शनिवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। पटना में नीचे का पारा 22 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है। वाल्मीकिनगर शनिवार को राज्य में सबसे ज्यादा गर्म रहा। जहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।