1st Bihar Published by: Updated Sun, 29 Mar 2020 04:54:36 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पूर्व मध्य रेलवे(ECR) ने पार्सल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस पार्सल स्पेशल ट्रेनों के जरिए रेलवे फल-सब्जी-दवा समेत तमाम आवश्य वस्तुओं की ढुलाई करेगी। हालांकि रेलवे पहले से कोयला, खाद्यान, नमक, आलू-प्याज जैसी आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई कर रहा है। ये पार्सल ट्रेनें विशेष मांग पर चलायी जाएंगी।
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताय़ा कि दैनिक आवश्यक वस्तुओं जैसे खाने का सामान, फल सब्जी, दवा, हेल्थ प्रोडक्ट, स्वास्थ्य उपकर, मास्क,सेनाटाइजर, नमक, चीनी और तेल समेत तमाम आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई का रेलवे ने निर्णय लिया है। उन्होनें कहा कि रेलवे पहले से ही कोयला, खाद्यान, नमक, आलू-प्याज जैसी चीजों की ढुलाई कर रही है। लेकिन स्पेशल पार्सल ट्रेनों का परिचालन मांग के आधार पर किया जाएगा।
सीपीआरओ ने बताया कि स्पेशल पार्सल ट्रेन की न्यूनतम पार्सल वैन की संख्या मांग पर आधारित है। हालांकि यह पांच पार्सल वैन से कम होने पर नहीं चलाया जाएगा। उन्होनें कहा कि चूंकि लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं को छूट प्रदान की गयी है। ऐसे में इनकी बुकिंग रेलवे से की जा सकती है।