CHHAPRA: आजकल बच्चों के पास मोबाइल फ़ोन और इयरफोन होना आम बात हो गया है। लेकिन छपरा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जहां इयरफोन ने एक किशोर की जान ले ली। दरअसल, बुधवार को गोरखपुर पाटलीपुत्र एक्सप्रेस की चपेट में आए किशोर की मौत हो गई। घटना मढ़ौरा के टेरा गांव की है।
मृतक मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव के रहने वाले छठू सिंह के 15 साल के बेटे राहुल कुमार बताया जा रहा है। खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई। मृतक राहुल का शव गांव में लाकर दाह संस्कार कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ राहुल अपने नानी के घर शादी में गया था। वहां से वह घर लौट रहा था। इसी दौरान ट्रेन से कटकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना को लेकर संतोष परिहार ने बताया कि राहुल मेरा भतीजा है। वह जनता उच्च विद्यालय गोढना में नौवीं क्लास में पढ़ता था। वह मढ़ौरा के टेरा गांव के रहने वाले रविन्द्र सिंह के यहां शादी में गया था। वहीं से बुधवार को वापस मशरक आने के लिए ट्रेन पकड़ने टेरा रेलवे स्टेशन पटरी के रास्ते जा रहा था। इस दौरान उसके कान में इयरफोन लगे थे और वह गाने की धुन में मस्त था। अचानक पीछे से गोरखपुर पाटिलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। कान में इयरफोन होने के कारण वह हॉर्न भी नहीं सुन पाया और उसकी मौत हो गई।