ऐन वक्त पर फुस्स हो गई बिहार पुलिस की राइफल, गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान नहीं चली गोली

ऐन वक्त पर फुस्स हो गई बिहार पुलिस की राइफल, गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान नहीं चली गोली

MOTIHARI: बिहार पुलिस की राइफल का ऐन वक्त पर धोखा देना कोई नई बात नहीं है, अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती रही हैं। ताजा मामला मोतिहारी से सामने आया है, जहां पूर्व मंत्री योगेंद्र पांडेय की अंत्येष्टि के दौरान ऐन वक्त पर बिहार पुलिस की राइफलें फुस्स हो गईं। इसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


दरअसल, पूर्व मंत्री योगेंद्र पांडेय के निधन के बाद मोतिहारी स्थित उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्ठि हो रही थी। पुलिस के जवान पूरी तैयारी के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए घाट पर मौजूद थे। जैसे ही सलामी का आदेश हुआ जवानों ने कंधे पर रखे रायफल से फायर करना शुरू कर दिया।


लेकिन इस दौरान कई जवानों के के राइफल से फायर नहीं हुआ और ऐन वक्त पर राइफल फुस्स हो गए। जिन जवानों के राइफल से फायर नहीं हुआ वे फायर करने के लिए परेशान दिखे। पुलिस के जवान काफी देर तक राइफल से फायर करने की कोशिश करते रहे लेकिन गोली नहीं चली। अंत में जवान राइफल कंधे पर लेकर खड़ा रहा।


इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि फर्स्ट बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो एक बार फिर बिहार पुलिस की किरकिरी करा दी है।