1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Dec 2021 09:10:16 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA: नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के मंगरा मोड़ के समीप टोटो पलटने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जा रहा है कि रोह थाना क्षेत्र के नजरडीह गांव निवासी स्व विनय सिंह के 17 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार हिसुआ के टीएस कॉलेज बीए-वन में नाम लिखाने के लिए गया था, लौटने के क्रम में मंगुरा मोड़ के पास टोटो पलट गया, जिससे टोटो पर सवार सोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सोनू इकलौता पुत्र था. उसके पिता की मौत 1 वर्ष पूर्व करंट लगने से हो गई थी. सोनू ही अपनी मां का एक मात्र सहारा था.
उसकी मां अपने इकलौते पुत्र सोनू को पढ़ा-लिखाकर एक अच्छा इंसान बनाना चाहती थी, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था. इतना ही नहीं सोनू के कंधे पर तीन बहनों की जिम्मेवारी थी. इकलौते पुत्र की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है.