PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनाने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता का आभार जताया है। उन्होंने लोगों को धन्यवाद देते हुए कार्यकर्ताओं से जश्न मनाना छोड़कर काम पर लग जाने की अपील की है। बता दें कि कि एनडीए को छोड़कर महागठबंधन में आए नीतीश कुमार ने बुधवार को आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली थी। मुख्यमंत्री के साथ तेजस्वी यादव ने भी बिहार के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लिया था।
बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने पर तेजस्वी ने ट्वीट कर बिहार के लोगों का आभार जताया है। तेजस्वी ने लिखा कि ‘धन्यवाद बिहार, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हर बिहारवासी की उम्मीदों पर खरा उतर सकू। सभी समर्थकों से आग्रह है जश्न मनाने की बजाय काम पर लग जाएं। गरीब-गुरबा को गले लगाए व ईमानदारी से उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें। आइए हम सब मिलकर बिहार को और अधिक बेहतर बनाएं।