नियोजित शिक्षकों से सरकार की अपील, हड़ताल खत्म कर वापस काम पर आएं

नियोजित शिक्षकों से सरकार की अपील, हड़ताल खत्म कर वापस काम पर आएं

PATNA : बिहार में 3:30 लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षकों की हड़ताल को लेकर सरकार बड़ी मुसीबतों का सामना कर रही है. नियोजित शिक्षक समान काम समान वेतन के मुद्दे पर हड़ताल से हटने को तैयार नहीं है, तो वहीं सरकार ने भी साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर वह नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं दे सकती है. 


हड़ताली नियोजित शिक्षकों के सामने सरकार ने अपनी अपील रखी है. शिक्षा मंत्री किस नंदन वर्मा ने कहा है कि हड़ताली शिक्षकों को अब काम पर वापस लौट जाना चाहिए. मंत्री ने कहा है कि हम भले ही नियोजित शिक्षकों को वेतनमान नहीं दे पाए, लेकिन उनके मानदेय में इजाफा हुआ है. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि जिन नियोजित शिक्षकों को पहले 15 सौ रुपए मिलते थे आज उन्हें 29 हजार रुपए मिल रहे हैं.


नियोजित शिक्षकों से हड़ताल खत्म करने की अपील करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सरकार उनकी मांगों पर उदारता पूर्वक विचार करते हुए मानदेय वृद्धि पर विचार करेगी.