दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए कार्तिक आर्यन, नहीं होंगे IIFA अवॉर्ड्स में शामिल

दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए कार्तिक आर्यन, नहीं होंगे IIFA अवॉर्ड्स में शामिल

DESK: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए आर्यन ने लिखा कि सब कुछ  इतना पॉजिटिव चल रहा था कि कोरोना से रहा नहीं गया। आज शनिवार को उन्हें अबू धाबी में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स 2022 में शामिल होना था। 


लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से उनका जाना टल गया। बता दें कि आर्यन दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए हैं। कार्तिक आर्यन ने अपनी फोटो पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर कोविड पॉजिटिव लिखा है। हालांकि सोशल मीडिया पर आर्यन कार्तिक के फैंस अब उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। 


बताया जा रहा है कि  भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता हासिल की है। आइफा अवार्ड्स में भूल भुलैया 2 टाइटल ट्रैक पर कार्तिक का पहला लाइव परफॉर्मेंस होने वाला था लेकिन कोरोना ने इस पर पानी फेर दिया। बता दें कि इससे पहले कार्तिक आर्यन लुका छुप्पी में काम कर चुके है। बहुत जल्द वे नई मुवी शहजादा में दिखेंगे। 


यह साउथ फिल्म अला वैकुंठपुरमलों की हिन्दी रीमेक है। इसके पहले मार्च 2022 में कार्तिक आर्यन कोरोनावायरस की चपेट में आए थे तब उन्होंने फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग पूरी की थी। कार्तिक के कोविड पॉजिटिव होने से उनके फैंस भी काफी सदमें में हैं और जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।