1st Bihar Published by: Updated Sat, 07 Dec 2019 01:27:27 PM IST
- फ़ोटो
RANCHI : झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी जमकर वोटिंग हो रही है। एक बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक 45 फीसदी से ज्यादा मतदान की सूचना है। सात जिले की बीस सीटों पर मतदान हो रहा है।
1 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक औसत मतदान 45.33 फीसदी हुआ है वहीं खरसावां में 49.17 फीसदी, मनोहरपुर में 38.54 फीसदी, मझगांव में 51.09, सरायकेला 46.34 मतदान की सूचना है। जमशेदपुर (पूर्वी) में 35.3फीसदी और जमशेदपुर (पश्चिमी) में 33.1फीसदी मतदान हुआ है।
जमशेदपुर पूर्वी सीट से छठी बार सीएम रघुवर दास चुनावी मैदान में हैं। सीएम यहां से 1995 से चुनाव जीतते रहे हैं। पांच बार जीतकर विधायक रहे हैं। इस बार यहां उनके खिलाफ उनके ही कैबिनेट में मंत्री रहे सरयू राय मैदान में हैं।
वहीं घाटशिला में 49.90, पोटका में 48.00फीसदी, मांडर में 49.84 फीसदी, सिमगेडा में 45.40 फीसदी, कोलेबिरा में 46.00 फीसदी,सिसई में 54.56 फीसदी और चाईबासा में 40.13 फीसदी मतदान की सूचना है।
वहीं गुमला जिले के सिसई विधानसभा के बूथ संख्या 36 पर मतदान को रद्द कर दिया गया है। सुरक्षा बल के जवान बूथ से ईवीएम लेकर निकल गये हैं।वहीं अधिकारी लोगों को समझा-बुझा रहे हैं। यहां सुरक्षाबलों के साथ झड़प में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल है।