1st Bihar Published by: Updated Mon, 30 Sep 2019 11:29:41 AM IST
- फ़ोटो
DUMKA: घर में परिवार के लोग रात में सो रहे थे. इस दौरान तेज बारिश के कारण मिट्टी का घर गिर गया और दबने से दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. घटना दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र के अमझाड़ गांव की है.
ग्रामीणों ने मलबे से निकाला शव
जैसे ही ग्रामीणों ने घर गिरने की आवाज सुनी वह पहुंचे. मलबे से तीनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. सभी मृतक एक ही कमरे में सोए थे. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया है.
दूसरे कमरे में सो रहे बच्चों की बची जान
दो बच्चे दूसरे कमरे में सोए हुए थे. जिसके कारण दोनों बच्चों की जान बच गई है. लेकिन बच्चों के माता पिता की इस हादसे में मौत हो गई. बच्चों को रो रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण बच्चों को समझाने की कोशिश कर रहे है.