DESK: दूल्हा दुल्हन के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कंप मच गया है. कुछ दिन पहले ही यूपी के आजमगढ़ के छतरपुर में शादी हुई थी. जिसके बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर राजस्थान गया था. दुल्हन का मायका और ससुराल को सील कर दिया गया है.
इसको भी पढ़ें: लॉकडाउन में नहीं हुई शादी तो प्रेमी युगल ने की सुसाइड, परिजन नहीं थे तैयार
राजस्थान में हुआ टेस्ट तो मचा हड़कंप
जब दोनों शादी करने के बाद राजस्थान पहुंचे तो इनका टेस्ट किया गया. जब टेस्ट रिपोर्ट आई तो दोनों कोरोना पॉजिटिव निकल गए. दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दूल्हा और दुल्हन के गांव को सील कर दिया गया है. दोनों गांवों में सैनिटाइज किया गया है. दोनों के घरवालों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
लॉकडाउन में यूपी से पहुंचे राजस्थान
आजमगढ़ के एसपी सिटी पंकज पांडे ने कहा कि 14 अप्रैल को इस गांव से दूल्हा-दुल्हन पहले गाजीपुर गए और वहां से कार के जरिए राजस्थान चले गए. यहां पर टेस्ट में ये दोनों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. लड़की छतरपुर गांव की रहने वाली है. बताया जा रहा है जिस प्लांट में शादी करने वाला युवक काम करता था उसको अब बंद करने की मांग की जा रही है. जिस एरिया में प्लांट है उस इलाके के ग्रामीणों ने प्लांट को प्रशासन से बंद करने की मांग की है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान देश में सैकड़ों शादी हुई. यही शादी दोनों को महंगा पड़ गया.