PATNA: दूध उत्पादन से जुड़े बिहार के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है। अब बिहार सरकार दूध का उत्पादन करने वाले पशुपालकों को सब्सिडी देगी। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने अनुदान की राशि भी तय कर दी है। इसे लेकर 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दे दी गयी है।
दूध उत्पादन करने वाले पशुपालकों को 3 रुपये प्रति लीटर का अनुदान दिया जाएगा। सब्सिडी उन्हें मिलेगी जो सहकारी समिति के माध्यम से दूध बेचते हैं। अप्रैल से जून के बीच 91 दिन का भुगतान पशुपालकों को सहकारी दुग्ध समितियों के माध्यम से किया जाएगा। सब्सिडी की राशि का भुगतान डीबीटी के तहत पशुपालकों के खाते में किया जाएगा।
बता दें कि बिहार में 8 दुग्ध संघ हैं जहां करीब 27 हजार दुग्ध समितियां जुड़ी हुई है। काम्फेड के अधीन विभिन्न दुग्ध सहकारी समितियों, दुग्ध संघों और डेयरी इकाइयों के माध्यम से दूध का संग्रह किया जाता है। लेकिन गर्मी के दिनों में दूध का उत्पादन घटने के कारण पशुपालकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। पशुपालकों को राहत पहुंचाने के लिए नीतीश सरकार ने अनुदान देने की योजना बनाई है। गर्मी के दिनों में सहकारी दुग्ध समितियों में दूध की आपूर्ति करने वाले पशुपालकों को यह अनुदान मिलेगा।