पटना में खाकी के कंधे पर अपराधी की बंदूक, थाना प्रभारी के नाम पर खुलेआम रंगदारी, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

पटना में खाकी के कंधे पर अपराधी की बंदूक, थाना प्रभारी के नाम पर खुलेआम रंगदारी, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. पटना से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने पुलिस को भी सकते में डाल दिया है. दरअसल एक अपराधी खाकी का खौफ दिखाकर लोगों से रंगदारी वसूल रहा है. जी हां, एक ऐसा वीडियो और ऑडियो सामने आया है. जिसमें अपराधी व्यापारियों को धमकाते हुए नजर आ रहा है. वह झूठे केस में फंसाने का डर दिखाकर 25 हजार की रंगदारी मांग रहा है. पीड़ित व्यापारियों ने थाने में इसकी शिकायत की है. https://www.youtube.com/watch?v=g7T__f9r0OQ पालीगंज डीएसपी का डियर है अपराधी ऋषिकेश वारदात पटना जिले के बिक्रम थाना इलाके की है. जहां एक शख्स बिक्रम थाना प्रभारी के नाम पर टिम्बर व्यापारी से 25 हजार रुपये की मांग कर रहा है. वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम ऋषिकेश सिंह है, जो कि पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय का सबसे करीबी बताया जा रहा है. डीएसपी के साथ इसकी कई तस्वीरें उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी हैं. रंगदारी नहीं देने पर बड़ा बाबू सुरक्षा की गारंटी नहीं लेंगे पीड़ित दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि धमकी देने वाले शख्स ने यह कहा है कि 'बड़ा बाबू ने पैसा मांगा है. पैसा नहीं देने पर वह सुरक्षा की गारंटी नहीं लेंगे. बड़ा बाबू ने थाने पर मिलने के लिए भी बुलाया है.' पीड़ित ने आगे बताया कि वह जब थाने में बड़ा बाबू से मिलने गया तो वहां थाना प्रभारी ने उसे अपमानित करते हुए खदेड़ दिया. उसके बाद पीड़ित ने पालीगंज डीएसपी से मिलकर आवेदन सौंपा. पुलिसवालों के साथ रोज का है उठना-बैठना पीड़ित बिजनेसमैन के पिता धोती शर्मा का कहना है कि आरोपी शख्स का थाने में पुलिसवालों के साथ रोज उठना-बैठना है. थानेदार और डीएसपी साहेब के साथ उसकी खूब बनती है. इसलिए वो धौंस जमा रहा है. इस मामले को लेकर जब पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने बस इतना बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. पटना ग्रामीण से सुमित कुमार की रिपोर्ट