DESK : ड्रग्स केस में फंसी रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. जिसकी मियाद कल पूरी हो गई थी लेकिन कोर्ट ने कल फिर से 6 अक्टूबर तक उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ दिया था.
कोर्ट के इस फैसले के बाद उनके वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन मुंबई में कल रात से हो रही भारी बारिश की वजह से आज की सुनवाई टाल दी गई है.
बता दें कि, NCB ने ड्रग्स मामले में अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन अब भी कई लोगों पर जांच के तलवार लटकी है. अब इस ड्रग्स कार्टेल में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं. इनमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, नम्रता शिरोडकर के नाम शामिल हैं.