ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब करना होगा क्लास, देने होंगे तीन टेस्ट

1st Bihar Published by: 3 Updated Wed, 24 Jul 2019 11:57:57 AM IST

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अब करना होगा क्लास, देने होंगे तीन टेस्ट

- फ़ोटो

DESK : रांची में ड्राइविंग लाइसेंस लेने का नियम अब और टफ हो गया है. ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदकों को दो घंटे की क्लास करनी होगी. जिसमें उन्हें ट्रैफिक रूल की जानकारी दी जायेगी. क्लास करने के बाद परीक्षा ली जाएगी, जिसमें पास होने वाले लोगों को ही लर्निंग लाइसेंस मिलेगी. यह क्लास की व्यवस्था होंडा कंपनी की ओर से की जाएगी. जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि यह व्यवस्था जल्द ही शुरू होगी. जिसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिये अब तीन टेस्ट देने होंगे. बता दें कि अभी सूबे में लाइसेंस लेने से पहले आवेदकों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होती है. जिसमें 10 सवाल पूछे जाते हैं, इनमें से पांच सवालों के सही जवाब देने होते हैं. इसमें पास होने के बाद ही आवेदक को लर्निंग लाइसेंस की अनुमति मिलती है.