1st Bihar Published by: Updated Mon, 17 Aug 2020 12:38:14 PM IST
- फ़ोटो
DESK : साल 2020 में बॉलीवुड से एक के बाद एक लगातार कई बुरी खबरें सामने आ रही हैं. अब 'मदारी', 'रॉकी हैंडसम' और 'दृश्यम' जैसी फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत का निधन हो गया है.
मात्र 50 साल की उम्र में उन्होंने अतिम सांसे ली. सोमवार की सुबह हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि निशिकांत कामत को पीलिया और पेट दर्द की शिकायत के बाद 31 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत में सुधार नहीं देखने को मिल रही थी. उनकी हालत बिगड़ती ही जा रही थी और आज सुबह उनका निधन हो गया.
कामत ने 2005 में मराठी फिल्म 'डोंबिवली फास्ट' से निर्देशन में डेब्यू किया थ. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीचर फिल्म मराठी का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. वहीं बॉलीवुड में कामत को सबसे ज्यादा शोहरत साल 2015 में आई अजय देवगन, तबू और श्रेया सरन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' ने दिलाई. उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की थी. 2016 में आई अपनी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' में उन्होंने जॉन अब्राहम के अपोजिट निगेटिव रोल निभाया था.