PATNA : देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगी. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शपथ ग्रहण समारोह संसद के सेंट्रल हॉल में शुरू होगा. जिसमें पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत दिग्गज नेता शिरकत करेंगे. हालांकि इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे. इससे पहले सीएम नीतीश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह में भी मौजूद नहीं थे.
मिली जानकारी के मुताबिक आज सीएम के दिल्ली जाने की अब तक कोई सूचना नहीं है. आज पटना में एक अणे मार्ग सीएम आवास में सामान्य बैठक में नीतीश कुमार शामिल होंगे. इससे पहले, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह में भी सीएम नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे.वहीं, खबर है कि नीतीश कुमार आज बिहार के आला अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि एनडीए के सहयोगी दल होने के नाते सीएम नीतीश दिल्ली जा सकते हैं.
बता दें कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ लेंगी. संसद के सेंट्रल हॉल में मूर्मू को भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई जाएगी. द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन पहुंच गई है. रामनाथ कोविंद उनकी पत्नी ने उनका स्वागत किया. अब यहां से द्रौपदी मुर्मू और रामनाथ कोविंद का काफिला सेंट्रल हॉल के लिए रवाना होंगे. इससे पहले द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. बापू को नमन करने के बाद अपने आवास के लिए रवाना हुईं.