Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Jun 2024 07:00:10 PM IST
- फ़ोटो
BIHAR : बिहार में डबल इंजन की सरकार है। एनडीए की सरकार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। ऐसा लगता है कि पुलिस का खौफ ही अपराधियों में खत्म हो गया है। शायद यही कारण है कि अपराधी एक के बाद एक वारदात को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मुकदर्शक बनी हुई है। बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। तभी तो वह बच्चों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। बिहार के शेखपुरा जिले में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अपराधियों ने एक 8 साल की मासूम बच्ची की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
इतनी छोटी बच्ची की हत्या किसने और क्यों की, यह सवाल लोगों के जेहन में चल रहा है। मृतक के परिजनों ने पुलिस से पूरे मामले की जांच की मांग की है और हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग दोहराई है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना शेखपुरा के कुसुम्बा थानाक्षेत्र की है, जहां पुरानी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मासूम बच्ची की हत्या से इलाके में तनाव व्याप्त है। बता दें कि मृत बच्ची के पिता रामाशीष यादव हत्या के जुर्म में वर्ष 2023 से जेल में बंद हैं। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि बदले की भावना से बच्ची की हत्या की गयी है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि घटना सोमवार की दोपहर 1 बजे के करीब की है, जब भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण घरवाले घर में आराम कर रहे थे। तभी अज्ञात शख्स ने सोये अवस्था में 8 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी। कनपटी में गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। जबकि मौके पर ही बच्ची की मौत हो गयी। बच्ची को खून से लथपथ देख घरवालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली।
परिजनों की शिकायत पर गांव के ही 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस घटना इलाके में सनसनी फैल गई है। इतनी छोटी बच्ची की हत्या से इलाके के लोग भी आक्रोशित हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। अब देखना होगा कि बच्ची की हत्या करने वालों को पुलिस कब तक सलाखों के पीछे पहुंचाती है।