दोस्त के साथ काम करने दिल्ली जा रहे दो युवक की गई जान, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस से गिरकर हुई मौत

दोस्त के साथ काम करने दिल्ली जा रहे दो युवक की गई जान, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस से गिरकर हुई मौत

SAMSTIPUR : समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड अंतर्गत नाजिरगंज रेलवे स्टेशन के दक्षिण समपार फाटक संख्या 40 सी के पास वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस से गिरकर दो युवक की मौत हो गई। यह ट्रेन सहरसा से नई दिल्ली जा रही थी तभी नाजिरगंज रेलवे स्टेशन के पास यह घटना घटित हुई है। इस मौत पर स्थानीय लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं। कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि यह घटना दोनों के बीच हुई धक्का-मुक्की के कारण हुई होगी। तो वहीं कुछ लोग इसे झगड़े होनेपर ट्रेन से दोनों को फेंक देने की भी बातें कह रहे हैं। 


वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान सहरसा जिला के बथनाही गांव के वार्ड संख्या 10 बनमा ईंटहरी निवासी बिजो शर्मा के बेटे भवेश कुमार (15) और सारण जिला के पुरुषोत्तमपुर निवासी शंकर शर्मा का पुत्र प्रिंस कुमार शर्मा (26) रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ रेल ट्रैक पर उमड़ पड़ी। 


इस घटना को लेकर गेटमैन धनंजय कुमार ने बताया कि करीब 10:15 बजे दोनों ट्रैक से गाड़ी गुजर रही थी। गाड़ियों के जाने के बाद दो व्यक्ति को ट्रैक पर पड़े देखा।वहीं, मृतक भवेश के साथ आए सुभाष कुमार यादव और राजन कुमार ने बताया कि वे लोग अपने गांव के 10 लोगों के साथ मजदूरी करने दिल्ली जा रहे थे। जिनमें छह लोग ट्रेन के दूसरे डिब्बे में सफर कर रहे थे। जबकि मृतक अपने चार साथियों के साथ एक ही डिब्बे में बैठे थे। घटना से कुछ समय पहले मृतक भवेश गेट के पास चला गया था। इसी बीच हल्ला हुआ कि ट्रेन से दो लड़के गिर पड़े हैं। फिर किसी ने चेन पुलिंग कर गाड़ी को रोका, तब तीनों साथी ट्रेन से उतरे और भवेश को लहूलुहान हालत में देखा। भवेश ने उसी समय तड़पकर दम तोड़ दिया। वहीं, थोड़ी दूर पर सारण जिला निवासी प्रिंस भी ट्रेन से गिरने के कारण मौके पर ही दम तोड़ चुका था। हालांकि, भवेश के साथियों ने प्रिंस को पहचानने से इनकार किया है।


इधर, इस घटना को लेकर घटनास्थल पर मौजूद आरपीएफ दलसिंहसराय के एएसआई श्यामलाल प्रसाद ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा जा रहा है। घटना के बाद कुछ देर के लिए वैशाली एक्सप्रेस वहां रुकी लेकिन कुछ समय बाद ट्रेन समस्तीपुर की ओर रवाना हो गई।