ब्रेकिंग न्यूज़

India Ethiopia: "पाकिस्तानी आतंकी खून-खराबा करने आए थे", खुलकर भारत के समर्थन में आया एक और देश Bihar News: NHAI के GM पर CBI का शिकंजा, रिश्वतखोरी मामले में 6 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल Bihar bus service: बिहार में 255 रूटों पर चलेंगे नए पब्लिक ट्रांसपोर्ट, 25 रूटों की पहली बार हुई पहचान – सरकार ने मांगी जनता की राय Indian Navy Stitched Ship: भारतीय नौसेना को आज मिलेगा अनोखा जहाज, जो किसी और देश के पास नहीं.. 5वीं शताब्दी से जुड़ा है कनेक्शन Bihar news: गया जी में आग का कहर; 4 बसें जलकर हुई खाक, अफरातफरी का माहौल Bihar News: वज्रपात ने ली बच्ची समेत 3 लोगों की जान, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी Bihar Teacher: पिछले 2 साल में 900 अनुशासनहीन गुरुजी पर कार्रवाई, कोई गांजा पीकर मस्त, कोई अश्लील हरकत में लिप्त Bihar ANM recruitment court decision: बिहार के युवाओं के लिए कोर्ट ने कर दिया रास्ता साफ, अब मिलेंगे 10,600 नियुक्ति पत्र Bihar Teacher Recruitment: राज्य में 7,279 विशेष शिक्षकों की होगी बहाली, BPSC को जारी की गई गाइडलाइंस Bihar news: लोजपा (रामविलास) नेता पर हमला, घर में घुसकर की गई मारपीट

दोस्त के साथ काम करने दिल्ली जा रहे दो युवक की गई जान, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस से गिरकर हुई मौत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Jul 2023 02:54:30 PM IST

दोस्त के साथ काम करने दिल्ली जा रहे दो युवक की गई जान, वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस से गिरकर हुई मौत

- फ़ोटो

SAMSTIPUR : समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड अंतर्गत नाजिरगंज रेलवे स्टेशन के दक्षिण समपार फाटक संख्या 40 सी के पास वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस से गिरकर दो युवक की मौत हो गई। यह ट्रेन सहरसा से नई दिल्ली जा रही थी तभी नाजिरगंज रेलवे स्टेशन के पास यह घटना घटित हुई है। इस मौत पर स्थानीय लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं। कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि यह घटना दोनों के बीच हुई धक्का-मुक्की के कारण हुई होगी। तो वहीं कुछ लोग इसे झगड़े होनेपर ट्रेन से दोनों को फेंक देने की भी बातें कह रहे हैं। 


वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान सहरसा जिला के बथनाही गांव के वार्ड संख्या 10 बनमा ईंटहरी निवासी बिजो शर्मा के बेटे भवेश कुमार (15) और सारण जिला के पुरुषोत्तमपुर निवासी शंकर शर्मा का पुत्र प्रिंस कुमार शर्मा (26) रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ रेल ट्रैक पर उमड़ पड़ी। 


इस घटना को लेकर गेटमैन धनंजय कुमार ने बताया कि करीब 10:15 बजे दोनों ट्रैक से गाड़ी गुजर रही थी। गाड़ियों के जाने के बाद दो व्यक्ति को ट्रैक पर पड़े देखा।वहीं, मृतक भवेश के साथ आए सुभाष कुमार यादव और राजन कुमार ने बताया कि वे लोग अपने गांव के 10 लोगों के साथ मजदूरी करने दिल्ली जा रहे थे। जिनमें छह लोग ट्रेन के दूसरे डिब्बे में सफर कर रहे थे। जबकि मृतक अपने चार साथियों के साथ एक ही डिब्बे में बैठे थे। घटना से कुछ समय पहले मृतक भवेश गेट के पास चला गया था। इसी बीच हल्ला हुआ कि ट्रेन से दो लड़के गिर पड़े हैं। फिर किसी ने चेन पुलिंग कर गाड़ी को रोका, तब तीनों साथी ट्रेन से उतरे और भवेश को लहूलुहान हालत में देखा। भवेश ने उसी समय तड़पकर दम तोड़ दिया। वहीं, थोड़ी दूर पर सारण जिला निवासी प्रिंस भी ट्रेन से गिरने के कारण मौके पर ही दम तोड़ चुका था। हालांकि, भवेश के साथियों ने प्रिंस को पहचानने से इनकार किया है।


इधर, इस घटना को लेकर घटनास्थल पर मौजूद आरपीएफ दलसिंहसराय के एएसआई श्यामलाल प्रसाद ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा जा रहा है। घटना के बाद कुछ देर के लिए वैशाली एक्सप्रेस वहां रुकी लेकिन कुछ समय बाद ट्रेन समस्तीपुर की ओर रवाना हो गई।