1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Jan 2020 02:25:11 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: निर्भया के चारों गुनहगारों को 1 फरवरी को फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा. फांसी से बचने के लिए दोषी कई कानूनी हथकंडे अपना रहे हैं. इसी बीच दोषी विनय के वकील ने कोर्ट में दावा किया कि विनय को तिहाड़ जेल में धीमा ज़हर दिया गया है.
निर्भया के चार दोषियों में से एक विनय शर्मा के वकील ने अदालत में दावा किया कि विनय को तिहाड़ जेल में धीमा ज़हर दिया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन इससे संबंधित कोई मेडिकल रिपोर्ट नहीं दी जा रही है. दोषी विनय के इस आरोप को तिहाड़ जेल प्रशासन ने सिरे से नकार दिया है.
आपको बता दें कि फांसी से बचने के लिए तीन दोषी विनय, पवन और अक्षय ठाकुर के वकील एपी सिंह ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी, जिसमें कहा गया था कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने अब तक उन्हें संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं कराए हैं, जिससे दया याचिका और क्यूरेटिव पेटीशन फाइल की जाए. कोर्ट के आदेश के बाद सभी कागजात गुनहगारों के वकील को उपलब्ध करा दी गई. सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि निर्भया के दोषियों को कागजात, पेंटिंग और डायरी की फोटो कॉपी दी गई है. इन्हें ओरिजनल कागजात नहीं दी जा सकती है.