ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

डॉक्टर साब इसी ने काटा है, प्लीज मेरी पत्नी को बचा लीजिये: बिहार में पत्नी के साथ सांप लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, हैरान रह गये लोग

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 09 Jul 2024 04:11:21 PM IST

डॉक्टर साब इसी ने काटा है, प्लीज मेरी पत्नी को बचा लीजिये: बिहार में पत्नी के साथ सांप लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, हैरान रह गये लोग

- फ़ोटो

BHAGALPUR: बिहार के भागलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर औऱ कर्मचारी तब हैरान रह गये जब एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ सांप को भी लेकर अस्पताल में पहुंच गया. अस्पताल पहुंचते ही उस व्यक्ति ने कहा-डॉक्टर साहब, इसी सांप ने मेरी पत्नी को काटा है, प्लीज बचा लीजिये. डॉक्टर ने पहले तो सांप को दूर रखने को कहा औऱ फिर महिला का इलाज करना शुरू किया.


दरअसल सांप के काटने का वाकया भागलपुर जिले के सबौर इलाके के झुरखुरिया गांव में हुआ. मंगलवार की सुबह करीब 29 साल की महिला निशा अपने घर की साफ सफाई में लगी हुई थी. इसी बीच घर में छिप कर बैठे सांप ने उसे काट लिया. सांप कांटने के बाद घबरायी निशा ने घर के लोगों को आवाज दिया.


घर के लोग जब उस कमरे में पहुंचे तो निशा ने बताया कि सांप कमरे में ही मौजूद थे. निशा के पति राहुल ने जब कमरे में रखे भगवान की तस्वीर को खिसकाया तो सांप पीछे छिपा हुआ मिला. राहुल ने सांप को डंडे से उठाकर एक बाल्टी में रख दिया. तब तक निशा बेहोश होने लगी थी.


बाइक पर पत्नी और सांप लेकर अस्पताल पहुंचा

घबराये राहुल ने पत्नी निशा को अपनी बाइक पर बिठाया. बाइक के हैंडल में ही वह बाल्टी लटका लिया जिसमें सांप को रखा था. सुबह करीब 10 बजे वह बाइक से पत्नी को लेकर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंच गए. साथ ही मोटरसाइकिल के हैंडिल में सांप वाले बाल्टी को लटका रखा था.


डॉक्टर रह गये हैरान

राहुल कुमार अपनी पत्नी निशा और बाल्टी में रखे सांप को लेकर डॉक्टर के पास पहुंच गया. उसने कहा कि इसी सांप ने उसकी पत्नी को काटा है. डॉक्टरों ने सबसे पहले निशा को स्ट्रेचर पर लिटाकर इलाज के लिए इमरजेंसी में भेजा. उधर, सांप देखने के लिए अस्पताल में मौजूद लोगों की भीड़ लग गई.


डॉक्टर ने बताया कि यह संकरा प्रजाति का सांप हैं. सांप की प्रजाति से उसके विष का आकलन कर डॉक्टरों ने निशा का इलाज शुरू कर दिया है. जहर का प्रभाव कम करने के लिए दवा दी जा रही है. डॉक्टरों ने बताया कि निशा की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है. हालांकि सांप को अभी अस्पताल में ही रखा गया है.