2 इंजीनियर शराब के साथ अरेस्ट, पटना जंक्शन पर आपस में बकझक भारी पड़ गया

2 इंजीनियर शराब के साथ अरेस्ट, पटना जंक्शन पर आपस में बकझक भारी पड़ गया

PATNA : कोरोना काल में दिल्ली से स्पेशल ट्रेन का सफर कर पटना पहुंचे दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर शराब के साथ अरेस्ट कर लिए गए, मामला पटना जंक्शन का है। सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले दो इंजीनियर ऑफिशियल वर्क से पटना पहुंचे थे लेकिन जंक्शन पर किसी बात को लेकर दोनों के बीच एक कहासुनी हो गई। दोनों शराब के नशे में चूर थे लिहाजा हंगामा बढ़ने के बाद पहुंची जीआरपी ने दोनों को हिरासत में ले लिया। 


पटना जंक्शन पर जीआरपी ने इनका ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट किया तो दोनों नशे में पाए गए। पुलिस ने जब दिन के सामान की चेकिंग की तो उसमें शराब की बोतलें मिली। इनके बैग पर एक बोतल रॉकफोर्ड रिजर्व व्हिस्की, एक बोतल हंड्रेड पाइपर और ब्लेंडर स्कॉच व्हिस्की मिली है। पुलिस ने तत्काल इन दोनों को अरेस्ट कर लिया।


नशे में पकड़े गए सॉफ्टवेयर इंजीनियर मनीष झा और अभिषेक झा हैं। मनीष झा दिल्ली के विद्यापति नगर स्थित इंद्र एनक्लेव सुलेमान नगर का रहने वाला है जबकि अभिषेक झा विद्यापति नगर की ही निठारी इलाके का रहने वाला है।