झारखंड चुनाव: दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे हेमंत सोरेन, JMM ने 7वीं सूची की जारी

झारखंड चुनाव: दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे हेमंत सोरेन, JMM ने 7वीं सूची की जारी

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज जेएमएम ने अपनी सातवीं सूची जारी कर दी है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन दो सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हेमंत दुमका और बरहेट से चुनावी मैदान में होंगे.

इन जगहों से इनको मिला टिकट

जेएमएम ने सातवीं सूची में 13 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है, बरहेट और दुमका से हेमंत सोरेन, मधुपुर से हाजी हुसैन अंसारी, चंदनकियारी से विजय रजवार, महेशपुर से स्टीफन  मरांडी, निरसा से अशोक मंडल, बोरियो से लोबिन हेम्ब्रम, राजमहल से केताबुद्दीन शेख, लिट्टिपाड़ा से दिनेश विलियम मरांडी,  शिकारीपाड़ा से नलिन सोरेन, जामा से सीता सोरेन और पौडैयागाट से अशोक कुमार को उम्मीदवार बनाया हैं.

43 सीटों पर जेएमएम लड़ रही है चुनाव

झारखंड में महागठबंधन जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ रहा है. सीटों के बंटवारे में जेएमएम को 43, कांग्रेस को 31 और राजद को 7 सीटें बंटवारे में मिली है. बता दें कि झारखंड में 5 चरणों में चुनाव होने वाला है. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को 13 सीटों पर होने वाला है.