Bihar News: बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़ और मारपीट, डॉक्टर पर लगाया यह गंभीर आरोप महागठबंधन में भूचाल: VIP सुप्रीमो 'सहनी' और BJP अध्यक्ष की मुलाकात! आधी रात दोनों नेताओं की हुई मीटिंग... Bihar Teacher News: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे कई शिक्षक बर्खास्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी के बड़े एक्शन के बाद मचा हड़कंप Bihar Crime News: शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद भीषण गोलीबारी, देखते ही देखते मातम में तब्दील हुआ ख़ुशी का माहौल SVU Raid: CO के ठिकाने पर बड़ी रेड, SVU सुबह से कर रही छापेमारी, कुछ दिनों पहले हुए थे निलंबित Bihar News: चलो शराब पीकर शराबियों को पकड़ते हैं".. जाम छलकाते थाने का ड्राइवर वायरल, अब होगा बड़ा एक्शन Bihar politics: तेजस्वी के तीन विधायक वांटेड...पुलिस को है तलाश, BJP ने जारी किया पोस्टर Religion: हनुमान जी की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य BIHAR JOB UPDATE: पैरों में चिप लगाकर दौड़ेंगे होम गार्ड अभ्यर्थी, चेस्ट मापने के लिए लगेगा यह मशीन Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आपको भी लेना है एडमिशन तो नोट कर लें यह डेट, जारी किया कैलेंडर
13-Sep-2024 03:19 PM
MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। जहां युवती की धारदार हथियार से हत्या कर खेत में फेंक दिया गया है। यह घटना सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। यह युवती बुधवार शाम से गायब थी और अब आज इसका शव बरामद किया गया है। इस घटना के बाद परिजनों का मातम कायम हो गया है।
जानकारी के अनुसार, जिला में एक युवती की धारदार हथियार से हत्या कर खेत में फेंक दिया गया है। यह घटना सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। यह युवती बुधवार शाम से गायब थी। वह इसी साल ग्रेजुएशन पास की थी। परिजनों का कहना है कि युवती पढ़ने में काफी तेज थी। उसके शरीर के कई जगहों पर जख्म के भी निशान थे।
वहीं, परिजनों द्वारा ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ पहले दुराचार किया गया है उसके बाद हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख की ठगी भी हुई थी। सबसे बड़ी बात यह है कि यह पैसा युवती के रिश्ते के भाई ने नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रुपया लिया था। जब युवती ने पैसे वापस करने को बोली तो वह आक्रोशित हो गया।अब ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश में कथित भाई ने युवती की हत्या कर दी है।
वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। पुलिस ने युवती का मोबाइल जब्त किया है। परिजनों का कहना है कि बथान से कुछ हीं दूरी पर जय कुमार सिंह का खेत है, जहां बैगन की खेती की गई है। बारिश होने के बाद किसान के पुत्र अमरजीत कुमार खाद छिड़क रहा था उसी दौरान शव पर उसकी नजर पड़ी। जब वह चिल्लाया तो उसकी आवाज सुनकर परिजन खेत की तरफ दौड़े, जहां शव की पहचान की गई।
गौरतलब हो कि युवती का मोबाइल साइलेंट मोड में था। परिजनों ने बताया कि युवती पढ़ाई के साथ साथ कृषि कार्य में भी पिता का हाथ बंटाती थी। बुधवार शाम को करीब छह बजे युवती भैंस का दूध निकालकर मां को दी। उसके बाद मां दूध सेंटर चली गई जिसके बाद युवती बथान से ही गायब हो गई। इसके बाद अब युवती का शव बरामद किया गया है।