PURVI CHAMPARAN: पूर्वी चंपारण जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां दो भाइयों का विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम को बंधक बना लिया गया। दरअसल, ढाका थाना क्षेत्र में दो भाइयों के बीच ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा था। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसेभी लोगों ने बंधक बना लिया। मामला इतना बढ़ गया था कि अंत में वरीय अधिकारियों को वहां पहुंचना पड़ा और पुलिसकर्मियों को छुड़ाया गया।
घटना करसहिया गांव की है। यहां दो भाईयों के बीच ज़मीनी विवाद था। एक भाई रमेश साह है तो दूसरा इंद्रेश साह। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस को भी उनके गुस्से का शिकार होना पड़ा। रविवार को पंचायती भी बुलाई गई थी, लेकिन इस दौरान भी दोनों भाई आपस में भीड़ गए थे। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन दोनों भाइयों ने मिलकर पुलिस को ही बंधक बना लिया।
अंत में पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों को छुड़ाया। मामले को लेकर पुलिस प्रभारी अनिल कुमार यादव ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक़ दो भाई आपस में भीड़ रहे थे। दोनों के बीच सुलह कराने के मकसद से पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन यहां पुलिस को ही बंधक बना लिया गया। फिलहाल दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।